Posts

Showing posts from March, 2019

सुबह-सुबह सूर्य को जल देने के फायदे एवम सही तरीका

Image
सुबह-सुबह सूर्य को ऐसे जल देने से होते हैं कई फायदे, जानें अर्घ्य का सही तरीका धर्म डेस्क, अमर उजाला  Updated Sun, 10 Mar 2019 11:46 AM IST   ख़बर सुनें सनातन धर्म में सूर्य को जल देने की परंपरा है। वैदिक काल से चली आ रही यह परंपरा आज भी निभाई जाती है। सूर्य की पूजा भगवान राम प्रत्येक दिन किया करते थे। शास्त्रों में भी कहा गया है कि हर दिन सूर्य को जल देना चाहिए। सूर्य को प्रत्यक्ष देवता माना जाता है क्योंकि हर दिन इनके दर्शन प्राप्त होते हैं। बहुत से लोग इस नियम का पालन भी करते हैं। लेकिन इसके भी नियम हैं जिन्हें जानकर सूर्य को जल दें तो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है। ज्योतिष में बताया गया है कि जिस किसी की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है उसे प्रतिदिन सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। शास्त्रों में भी कहा गया है कि हर दिन सूर्य को नियमों का पालन करते हुए जल देना चाहिए। अगर आप नियमानुसार सूर्य को जल दें तो इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है।   सूर्य को जल चढ़ाने के फायदे -ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को आत्मा का कारक बताया ग...

Two hundred crore price car

Image
Bugattl   La Voiture Noire दुनिया की सबसे मंहंगी कार बनाने वाली Bugatti ने जिनेवा मोटर शो अब तक की सबसे मंहगी स्पोर्ट्स कार लॉन्च की है। बुगाती ने  La Voiture Noire कार को मोटर शो में पेश किया। इस कार की कीमत एक-दो करोड़ नहीं बल्कि सौ करोड़ से ज्यादा है। वहीं इस कार पर टैक्स भी करोड़ों में चुकाना होगा

पीले दातं सफेद करने के ऊपाए

Image
जिस तरह से हर लड़के और लड़कियों के लिए उसका चेहरा आवश्यक होता है. उसी तरह खूबसूरती के लिए दांत भी काफी आवश्यक होते है क्योंकि दांतो के सफेद रंग खूबसूरती को निखारते है. अगर व्यक्ति के सफेद दांत हो तो सुन्दरता और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. काफी लोग तम्बाकू का सेवन करते है. जिस वजह से उनके सफेद दांत धीरे धीरे गंदे और पीले हो जाते है. बहुत से लोग किसी भी तम्बाकू का सेवन नहीं करते है और तम्बाकू का सेवन न करने के पश्चात भी दांत पीले और गंदे हो जाते है जिसका कारण ये होता है की वो लोग अपने दांतो की सही से सफाई नहीं करते है. जिस कारण से उनके दांत पीले और गंदे हो जाते है. ब्रश करते वक्त रखे इन बातों का ध्यान ज्यादातर लड़के और लड़की पीले गंदे दांत को साफ़ करने के लिए दांतो में ज़ोर ज़ोर सी ब्रश रगड़ते है क्योंकि उन लोगों को ऐसा लगता है की ज़ोर सी ब्रश करने से दांत साफ़ हो जायेगे। लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है. दांतो में जोर से ब्रश करने से दांत साफ़ नहीं होते है. नुस्खे को बनाने के लिए सामग्री इस असरदार नुस्खे को बनाने के लिए 3 चीज़ों की आवश्यकता होती है. आइये जानते है उन 3 ची...

2 मिनट में चेहरे पर निखार और चमक लाएं, आजमाएं ये 5 स्किन रिफ्रेशिंग टिप्स

Image
अक्सर धूप में घूमने या दिनभर के काम से लौटने के बाद आपके चेहरे का निखार और फ्रेशनेस खत्म हो जाती है। ऐसे में आपके चेहरे का रंग उतर जाता है और आप थके हुए लगते हैं। गर्मियों के मौसम में पसीन, धूप और धूल के कारण भी चेहरा मुरझा जाता है। ऐसे में चेहरे को साफ करने के लिए बार-बार केमिकलयुक्त फेसवॉश के प्रयोग से त्वचा खराब होती है। चेहरे को 2 मिनट में रिफ्रेश करने और निखार लाने के लिए आप कुछ प्राकृतिक उपायों को अपना सकते हैं। गुलाबजल स्प्रे करें अपने बैग में हमेशा स्प्रे गुलाबजल और फेस टिशू पेपर रखें। जब भी आपको लगे कि आपके चेहरे को फ्रेशनेस की जरूरत है या किसी से मुलाकात करनी है, तो चेहरे पर गुलाबजल स्प्रे करें और फेस टिशू से चेहरा साफ करें। 2 मिनट में आपका चेहरा खिल जाएगा। गुलाब जल बेहद कोमल और रिफ्रेशिंग होता है। इसमें एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं जो चेहरे पर दाने नहीं होने देते हैं और प्यारी सी खुश्बू किसी को भी रिफ्रेश कर सकती है। इसके अलावा गुलाब जल का नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे पूरी तरह से हट जाते हैं। Watch vidro about this... https://youtu.be/OpVQ3wXYlrw ...