पीले दातं सफेद करने के ऊपाए





जिस तरह से हर लड़के और लड़कियों के लिए उसका चेहरा आवश्यक होता है. उसी तरह खूबसूरती के लिए दांत भी काफी आवश्यक होते है क्योंकि दांतो के सफेद रंग खूबसूरती को निखारते है. अगर व्यक्ति के सफेद दांत हो तो सुन्दरता और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. काफी लोग तम्बाकू का सेवन करते है. जिस वजह से उनके सफेद दांत धीरे धीरे गंदे और पीले हो जाते है. बहुत से लोग किसी भी तम्बाकू का सेवन नहीं करते है और तम्बाकू का सेवन न करने के पश्चात भी दांत पीले और गंदे हो जाते है जिसका कारण ये होता है की वो लोग अपने दांतो की सही से सफाई नहीं करते है. जिस कारण से उनके दांत पीले और गंदे हो जाते है.

ब्रश करते वक्त रखे इन बातों का ध्यान




ज्यादातर लड़के और लड़की पीले गंदे दांत को साफ़ करने के लिए दांतो में ज़ोर ज़ोर सी ब्रश रगड़ते है क्योंकि उन लोगों को ऐसा लगता है की ज़ोर सी ब्रश करने से दांत साफ़ हो जायेगे। लेकिन ये बात बिल्कुल गलत है. दांतो में जोर से ब्रश करने से दांत साफ़ नहीं होते है.

नुस्खे को बनाने के लिए सामग्री



इस असरदार नुस्खे को बनाने के लिए 3 चीज़ों की आवश्यकता होती है. आइये जानते है उन 3 चीज़ो का नाम कौन से है. वो 3 चीज़े तुलसी के पत्ते, संतरे के छिलके और नींबू है. संतरे के छिलके और तुलसी के पत्त्ते में बहुत सारे तत्व होते है जो व्यक्ति के दांत पर ब्लीच का काम करते है और दांतो में कसीं गंदगी को साफ़ करने में मदद करते है.



इस असरदार नुस्खे के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके को और तुलसी के पत्तों को सुखा लीजिये।जब संतरे के छिलके को और तुलसी के पत्ते सुख जाये तब इन्हें बारीक पिस कर बारीक़ पाउडर बना दीजिये. दांतो को सफेद करने के लिए आपको इस पाउडर बनाने के पश्चात आपको इस पाउडर से ब्रश करना पड़ेगा। इस मिश्रण से ब्रश करने के लिए थोड़ा सी पाउडर लीजिये और उसमे कुछ बूंद नींबू क रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तय्यार कीजिये और फिर सुबह उठते ही बासी मुंह ब्रश इस पेस्ट से पेस्ट कीजिये। ऐसा लगातर करने से कुछ ही दिनों में आपके दांत सफेद हो जाएगें.खबर अच्छी लगी हो तो नीचे दिए पीले बटन पर एक बार जरूर क्लीक करे.

अगर आप पीले दांतों के बारे में या अपनी समस्या के बारे में कुछ पूछना चाहते है  हम आपकी समस्या का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और हमे उम्मीद है की हमारी बताई हुई खबर से आपको ज़रूर फ़ायदा होगा.

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो हमे फॉलो जरूर करे और अगर आपको इस खबर में कुछ पसंद नहीं आया हो तो उसके लिए हम आपसे माफी चाहते है लेकिन हम कोशिश करेंगे की हमारी अगली खबर आपको ज्यादा से ज्यादा पसंद आये और आप हमारी खबरों के जरिये अपने आप को स्वस्थ बना सके.

Comments

Popular posts from this blog

दुनिया की सबसे हॉट मॉडल,