Posts

Showing posts from March, 2020

कोविद 19 का इतिहास कहाँ से शुरू हुआ

Image
कहां से आया ये वायरस? : कोरोना वायरस (Coronavirus) को वुहान वायरस भी कहा जा रहा है। क्योंकि इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई। वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस कोई एक वायरस नहीं है, बल्कि ये कई वायरसों का एक समूह है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वायरस के ज्यादातर केस अब तक बिल्ली, चमगादड़ और ऊंट जैसे जानवरों में ही देखे गए हैं। ऐसे में पूरी आशंका है कि ये वायरस जानवरों से ही इंसानों तक पहुंचा। हालांकि कुछ स्टडी में इस वायरस का सोर्स चमगादड़ और सापों को भी बताया गया है, जिस पर काफी विवाद भी है। आखिर कहां से आया कोरोना वायरस और क्यों दुनिया भर में इसको लेकर मचा है हड़कंप?  कोरोना वायरस के ज्यादातर केस अब तक बिल्ली, चमगादड़ और ऊंट जैसे जानवरों में ही देखे गए हैं। ऐसे में पूरी आशंका है कि ये वायरस जानवरों से ही इंसानों तक पहुंचा। दुनिया भर में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का खतरा. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में हड़कंप मचा है। अब इस वायरस ने चीन से बाहर दूसरे देशों में पैर पसार दिया है। चीन में अब तक इस वायरस की वजह से करीब सौ लोगो...

क्या गर्मी से मर जाता है कोरोना वायरस?

Image
कोरोना वायरस का पहला मामला बीते साल दिसंबर में चीन के वुहान में सामने आया था. उसके बाद से ये वायरस धीरे-धीरे दुनिया के 168 देशों में अपने पैर पसार चुका है. इसे लेकर दुनिया भर में सरकारें अपने नागरिकों को सतर्क कर रही हैं और इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जानकारी साझा कर रही हैं. लेकिन इसे लेकर अफवाहों का बाज़ार भी गर्म है, और इस कारण लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं. कई जगह इस तरह के दावे किए दावे किए जा रहे हैं कि गर्मी की मदद से कोरोना वायरस को ख़त्म किया जा सकता है. कई दावों में पानी को गर्म करके पीने की सलाह दी जा रही है. यहां तक कि नहाने के लिए गर्म पानी के इस्तेमाल की बात कही जा रही है. बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर इस तरह के दावों की भरमार है. एक पोस्ट जिसे कई देशों में हज़ारों लोगों ने शेयर किया है, उसमें दावा किया गया कि गर्म पानी पीने और सूरज की रोशनी में रहने से इस वायरस को मारा जा सकता है. इस दावे में आइसक्रीम को ना खाने की सलाह भी दी गई. इतना ही नहीं इस मैसेज के साथ फ़र्ज़ी तरीक़े से यह भी बताया जा रहा है कि ये तमाम बातें यूनिसेफ़ ने कही हैं. V...

भारत में कोरोना के चरण

Image
भारत  में कोरोना, जानें आखिरी चरण में कैसे बन जाता है महामारी दुनिया के 100 से अधिक देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं और अब तक 7 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जानते हैं कि कोरोना वायरस फैलने की कितनी स्टेज हैं और उनमें क्या होता है. 126 तक पहुंची वायरस संक्रमित मरीजों की तादाद अब तक दुनिया भर में 7000 से अधिक लोगों की मौत भारत में दूसरी स्टेज पर कोरोना वायरस दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक 100 से अधिक देश इसकी चपेट में आ चुके हैं और 1 लाख 82 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. हालांकि, गनीमत की बात है कि करीब 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 7 हजार को पार कर गया है. अमेरिका ने दो राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू लगा दिया, जबकि इटली और फ्रांस लॉकडाउन हैं. स्पेन, रूस ने अपने बॉर्डर सील कर दिए हैं. जर्मनी ने भी अपने यहां लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. कनाडा ने भी कनाडाई और अमेरिकियों को छोड़कर दुनिया भर के नागरिकों के लिए अपना बॉर्डर सील कर दिया है. 7000 मौतें, U...