आखिर कहां से आया कोरोना वायरस और क्यों दुनिया भर में इसको लेकर मचा है हड़कंप?
कोरोना वायरस के ज्यादातर केस अब तक बिल्ली, चमगादड़ और ऊंट जैसे जानवरों में ही देखे गए हैं। ऐसे में पूरी आशंका है कि ये वायरस जानवरों से ही इंसानों तक पहुंचा।
' x='0' y='0' height='100%25' width='100%25' xlink%3Ahref='data%3Aimage/jpeg;base64,/9j/4AAQSkZJRgABAQAAAQABAAD/2wBDABALDA4MChAODQ4SERATGCgaGBYWGDEjJR0oOjM9PDkzODdASFxOQERXRTc4UG1RV19iZ2hnPk1xeXBkeFxlZ2P/2wBDARESEhgVGC8aGi9jQjhCY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2NjY2P/wAARCAAGAAkDASIAAhEBAxEB/8QAFgABAQEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAQG/8QAHxAAAQQBBQEAAAAAAAAAAAAAAQACAwQSESFTkaHB/8QAFAEBAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAP/EABURAQEAAAAAAAAAAAAAAAAAAAAB/9oADAMBAAIRAxEAPwDJ2qorW5Kj8ZHFokMhG+uJP3xS5x8bekRIP//Z'%3E%3C/image%3E%3C/svg%3E)
दुनिया भर में बढ़ रहा है कोरोना वायरस का खतरा.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दुनिया भर में हड़कंप मचा है। अब इस वायरस ने चीन से बाहर दूसरे देशों में पैर पसार दिया है। चीन में अब तक इस वायरस की वजह से करीब सौ लोगों की जान जा चुकी है। भारत में भी जयपुर और बिहार में इस वायरस के संदिग्ध मामले सामने आए हैं, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ के बाद भारत भी सतर्क हो गया है। सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और इसकी समीक्षा कर रही है।
एक दिन पहले ही केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने भारत में इस वायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर अहम बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के करीब 450 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, इनमें से ज्यादातर मामले केरल के हैं। संदिग्ध मरीजों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर बारीक नजर रखी जा रही
कितना खतरनाक है ये वायरस?: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अभी तक कोरोना वायरस को हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर घोषित नहीं किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस की चपेट में आने के बाद लापरवाही जानलेवा हो सकती है। इस वायरस का पता आसानी से लगाया जा सकता है। सांस लेने में तकलीफ़, खांसी या फिर जुकाम, बुखार, सिर में दर्द और मांसपेशियों में दर्द हो तो नजरंदाज न करें, बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
कोरोना वायरस से कैसे बचें?: WHO के मुताबिक इस वायरस से बचने का कोई विशेष तरीका विकसित नहीं हो पाया है, लेकिन कुछ सावधानी बरतकर आप इस वायरस की चपेट में आने से बच सकते हैं। जैसे- खांसते और छींकते वक्त अपना मुंह और नाक ढंक कर रखें, अगर किसी शख़्स को खांसी-जुकाम है तो उससे उचित दूरी बनाकर रखें, मांस और अंडों को खूब पकाकर इस्तेमाल करें और जानवरों से जितनी दूरी हो सके बनाकर रखें।
Comments
Post a Comment