गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सलमान खान ईलाज न होने पर मोत भी हाे सकती है????

 गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं     सलमान खान, सुपरहिट फिल्म के बावजूद हो गए थे बेरोजगार

गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं 

 डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Updated Wed, 26 Dec 2018 12:01 PM IST
salman khan1 of 6
salman khan
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान को किसी भी पहचान की जरूरत नहीं है। सलमान खान जिसपर भी अपना हाथ रखते हैं उसकी किस्मत बना देते हैं, लेकिन आप ये बात शायद नहीं जानते होंगे कि भाईजान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है। वहीं सलमान अपने पांच भाई-बहनों (सलमान, अरबाज, सोहेल, अलवीरा और अर्पिता) में सबसे बड़े हैं।

salman khan2 of 6
salman khan
भाईजान के परिवार वालों की बात करें तो उनके पिता सलीम खान बॉलीवुड के फेमस राइटर हैं और मां सुशीला चरक उर्फ सलमा हाउस वाइफ हैं। वहीं सलमान की दूसरी मां हेलन अपने जमाने में पॉपुलर आइटम डांसर रही हैं। सलमान खान ने स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया।

salman khan3 of 6
salman khan
ये कहना जरा भी गलत नहीं होगा कि सलमान खान की जिंदगी खूब विवादों से भरी रही है लेकिन उन्होंने हमेशा ही लोगों की मदद भी की है। इसी वजह से ही सलमान खान ने 'बीइंग ह्यूमन' नाम की अपनी संस्था भी शुरू की जिसमें वो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं जिनका स्टारडम फिल्मों में ही नहीं बल्कि उनकी असल जिंदगी में भी देखने को मिलता

salman khan4 of 6
salman khan
सलमान का जादू इस कदर चलता है कि हर कोई उनका दिवाना है। लेकिन आप शायद ये बात नहीं जानते होंगे कि सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' के बाद भी सलमान छह महीने तक खाली बैठे रहे थे। वहीं आज उन्हें इस इंडस्ट्री में 50 साल से भी ज्यादा हो गए हैं। आप ये सुनकर हैरान हो जाएंगे कि भाईजान के फैंस उनके लिए कदर पागल हैं कि उनके नाम पर एक 'भाईजान' रेस्टोरेंट भी खोला हुआ है। इस रेस्टोरेंट में सलमान की पसंद की सभी तीजें खाने को मिलती हैं। 

salman khan5 of 6
salman khan
वहीं जहां आज सलमान खान बॉलीवुड के इतने बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन आपको बता दें कि वो असल में एक्टर नहीं बल्कि एक लेखक बनना चाहते थे। जी हां, फिल्म 'बागी' की कहानी में सलमान का सहयोग रहा है। साथ ही इसके अलावा अपनी दो और फिल्मों की कहानी भी सलमान ने ही लिखी है। एक सुपरहिट लेखक के बेटे होने के बावजूद सलमान ने कभी भी अपने पिता सलीम खान के नाम का इस्तेमाल नहीं किया।

salman khan6 of 6
salman khan
वहीं इतने बड़े सुपरस्टार के शौक भी निराले हैं। जी हां, सल्लू मियां को साबुन बेहद पसंद हैं। और यही वजह है कि उनके बाथरूम में अलग-अलग तरह के साबुन रखे रहते हैं, लेकिन इन सबसे हैरानी की बात तो ये है कि सलमान को 'ट्रायजेमिनल न्यूरालजिया' नाम की बीमारी है। बता दें कि इस बीमारी को सुसाइड डिजीज भी कहा जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

दुनिया की सबसे हॉट मॉडल,